Dakhal News
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया..... इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए..... नेताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और उनके बलिदान को याद करते हुए..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने को उनके संकल्प की पूर्ति बताया..... वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया.....इस बीच डॉ. आंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर सीएम डॉ.यादव और वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है..... और इसे सोची-समझी साजिश करार दिया है.....
भोपाल में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा देता है....उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए जो बलिदान दिया.... उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है .... इस दौरान डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा विवाद पर कांग्रेस को घेरते हुए.... मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है.... और अब उनके नाम और संविधान का सहारा लेकर अपने पुराने पाप छुपाने की कोशिश कर रही है....उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है.... आंबेडकर और संविधान का का नाम ले कर अपने पुराने पाप छुपाने काम कर रही है.... कांग्रेस प्रदेशवासियों से माफ़ी मांगे ..... कांग्रेस ने सदैव आंबेडकर का अपमान किया है....
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्र्भक्ति, त्याग और अटूट संकल्प की प्रतिमूर्ति थे.... जिनका जीवन आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है....उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा दोहरे चरित्र की राजनीति करती रही है .... और इतिहास गवाह है.... कि उसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया है.... श्री शर्मा ने कहा कि बीजेपी न्यायपालिका का सम्मान करती है.... और आगे भी करती रहेगी.... जबकि कांग्रेस ने हमेशा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया है.... उन्होंने इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान संविधान का गला घोंटने का काम कांग्रेस ने किया.... आज जब कांग्रेस आंबेडकर और संविधान की बात करती है.... उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश और समाज से माफी मांगनी चाहिए.... क्योंकि उसने बार-बार लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का अपमान किया है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |