Dakhal News
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की चतुराई और हास्य से जुड़ी एक दिलचस्प घटना साझा की, जो आज भी लोगों को प्रेरित करती है
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में अटल जी की कविताएं और विचारों को याद करते हुए उनकी गूढ़ शैली को सराहा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक घटना का जिक्र किया, जब अटल जी ने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े सवाल का ऐसा मजेदार और चतुर जवाब दिया कि पूरी सभा हंसी से गूंज उठी। इस मौके पर बच्चों की बैंड प्रस्तुति और छात्र-छात्राओं की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का दिल जीत लिया। अटल जी का जीवन और उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |