Dakhal News
21 January 2025
गैर धर्म में शादी के समारोह को किया स्थगित
उत्तराखंड में एक भाजपा नेता की बेटी की मुस्लिम से शादी का मामला तूल पकड़ रहा है। लोग इसे लव जेहाद से जोड़कर देख रहे हैं। हिन्दू संगठनों की की नारजगी के बाद भाजपा नेता को यह कहना पड़ रहा है कि उनकी बेटी मुस्लिम से शादी कर रही थी। लेकिन फिलहाल सभी वैवाहिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। द केरला स्टोरी और लव जेहाद जैसे मामलों के बीच उत्तराखंड के के पौड़ी में एक भाजपा नेता यशपाल बेनाम एक मुस्लिम युवक से अपनी बेटी शादी कर रहे हैं। शादी का कार्ड वायरल होते ही इसका विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी नेताजी के यहाँ शादी का यह कार्ड खूब वायरल हुआ। धार्मिक संगठनों के आलावा राजनीति भी इस मसले पर गरमा रही है। यह शादी भाजपा नेता के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। तमाम धार्मिक संगठन इसे लेकर आग बबूला हैं। कुछ लोग इसे देवभूमि का अपमान बता रहे हैं। जिसके चलते भाजपा नेता ने अपनी बेटी की शादी को स्थगित करने का फैसला लिया है। भाजपा नेता यशपाल बेनाम नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। लेकिन उनके इस फैसले से लोग उनसे चिढ गए हैं। इस विवाह समारोह को लेकर गौरक्षा और बजरंग दल ने जिलाधिकारी गढ़वाल को भी एक ज्ञापन सौंपा और यह शादी रुकवाने की मांग की है। लोगों के विरोध को देखते हुए यशपाल बेनाम ने इस शादी समारोह को स्थगित करने की बात कही है। यशपाल बेनाम ने कहा की उनकी बेटी की शादी मुस्लिम युवक के साथ होने जा रही थी। वे अपनी बेटी की भावनाओं को देखते हुए इस समारोह को पौड़ी में करने जा रहे थे। मगर जिस तरह से धार्मिक संगठनों द्वारा इस समारोह का विरोध करने का फैसला लिया गया। तो उन्होंने जन भावनाओं की कद्र करते हुए इस समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बेनाम ने कहा कि शादी करने का निर्णय उनकी बेटी ने परिवार की सहमति के बाद लिया था। जिस के समर्थन में वे आज भी है और भविष्य में भी रहेंगे।
Dakhal News
21 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|