Dakhal News
21 January 2025शिविर में 150 से अधिक लोगों ने कराया जांच
श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का परीक्षण किया और उन्हें दवा वितरित की साथ ही लोगों के नाक कान गला आदि का भी परीक्षण किया गया।
यह शिविर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी ने आयोजित किया था जिसमें व्यापार मंडल नगर पालिका परिषद मसूरी ने भी सहयोग किया इस शिविर में दूर दराज से आये हुए लोगों का परीक्षण किया गया यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मनोज विश्वास ने बताया कि यहां पर अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर लोग इलाज के लिए आए थे लोगों को मुफ्त में दवाएं दी गई। वही इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जो कार्य जनप्रतिनिधियों और समाज सेवा करने वाले लोगों को करना चाहिए वह पत्रकार कर रहे हैं धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब लोग अपना इलाज कराने के लिए आए हैं ऐसे में कहीं ना कहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है श्रमजीवी यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कहा कि पत्रकारिता के साथ समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है और लोगों की सेवाएं की जा रही है जो सराहनीय कार्य है।
Dakhal News
30 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|