Dakhal News
खंडवा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खंडवा जिले के हरसूद में आयोजित जनजाति सम्मेलन में
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम अपने भगवान श्री कृष्ण और श्री राम को याद करते हैं, तो हमारे विरोधी कहते हैं कि धर्म की बात करते हैं। आप बताओ कि हम धर्म की बात नहीं करे तो क्या अधर्म की बात करें। भगवान की बात नहीं करे तो क्या शैतान की बात करें। भगवान राम की बात करो तो इनको कष्ट हो जाता है। इनके नेता दर्शन करने भी नहीं पहुंचे।
कार्यक्रम में उन्गोंने कहा कि आज का समय बदला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारे देश के दुश्मनों को हजम नहीं हो रहा है। हमारे हंसते खेलते कश्मीर को आग लगाने का काम किया, पहलगाम में धर्म पूछ कर पाप करने का काम किया है। पति पत्नी बगीचे में घूम रहे थे भगवान का नाम ले रहे थे कश्मीर जो आनंद में डुबा हुआ था,उसकी आनंद की छवि को बिगड़ने का कम आतंकवादियों ने किया। हमारे देश की सेना सक्षम है प्रधानमंत्री मोदी सभी दुश्मनों से निपटने में समर्थ है।
आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री विजय लगातार नए नवाचार कर रहे हैं। उनकी प्रशंसा होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को छड़ी प्रदान की साथ ही प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को भी गिनाया। साथ ही उज्जैन की तरह ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी विकास कार्य करने की बात कही। साथ उन्होंने कहा कि पहले की तुलना तेंदूपत्ता संग्रहण पर प्रति बोरा राशि बढ़ाई गई है। हरसूद क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के घोड़ा पछाड़ नदी को नया जीवन मिला है। खंडवा के श्री दादाजी मंदिर के नव निर्माण में आ रहे अड़ंगे भी हमारी सरकार ने दूर लिए है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |