Dakhal News
21 January 2025एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के हाल ही में दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त किया है। मोहन भागवत ने बयान में कहा था कि "रामलला का मंदिर बनने के बाद ही देश आजाद हुआ है," जिसे लेकर एनएसयूआई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का पुतला जलाया और इस बयान को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया। इस दौरान, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा, "मोहन भागवत का यह बयान उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। संघ और संघ से जुड़े नेताओं का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा, फिर वे किस आधार पर यह बयान दे रहे हैं कि हमारा देश कब आजाद हुआ?"
एनएसयूआई ने अपने इस विरोध प्रदर्शन के जरिए मोहन भागवत के बयान का विरोध किया और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के योगदान का सम्मान करने की अपील की।
Dakhal News
19 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|