Dakhal News
21 January 2025सीएम शिवराज ने मंत्रियों ,अधिकारियों की बैठक ली,CM शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया हवाई दौरा
आवश्यकता होने पर हेलिकॉप्टर से बचाव कार्य होगा मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अति बारिश वाले इलाकों का हवाई सर्वे किया इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले 48 घंटों में प्रदेश में भीषण वर्षा हुई है कई जिलों में बारिश ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वहीं भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और नदी नाले उफान पर हैं मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हो चुके हैं कई जगह बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं सीएम शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर समेत मध्य मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है जिसके कारण बांध लबालब भरे हैं कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं और कई जगह नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं विदिशा जिले में बेतवा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं कई गांव घिरे हुए हैं गुना में पार्वती नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और कुछ गांव में जलभराव की स्थिति है अब नर्मदा जी में जलस्तर कई जगह कम हो रहा है लेकिन नेमावर जैसे स्थानों पर जल स्तर बढ़ भी रहा है शिवराज ने कहा कल से लगातार मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं रात को भी सिचुएशन रूम से और आज सुबह भी सारे जिलों से जुड़कर हमने हर आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया है भोपाल की सड़कों पर मैं रात में भी घूमा था, सभी जिलों में असामान्य वर्षा हुई है, प्रशासन लगातार सक्रिय है सीएम शिवराज ने कहा आगर- मालवा, रतलाम, शाजापुर इन में भी लगातार नजर रखे हुए हैं और निचले स्थान पर जो लोग हैं उन्हें ऊपर बसाने का लगातार हम प्रयास कर रहे हैं मैं सभी प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं "जो बाढ़ से प्रभावित हैं संकट की घड़ी में, मैं और प्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी है " हम राहत और बचाव के कार्यों में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उसके बाद जो नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई करने का भी हम भरपूर प्रयास करेंगे आप धैर्य और संयम से काम ले, मैं भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निकल रहा हूं आपके साथ पूरा प्रशासन, सरकार और मैं खड़ा हूं धैर्य रखें, संकट की इस घड़ी से हम बाहर निकलेंगे सीएम शिवराज ने सीएस, एसीएस राजौरा के साथ बैठक कर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए है सीएम शिवराज ने कहा स्थिति अभी नियंत्रण में है लेकिन नर्मदा, बेतवा बेसिन के जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है भोपाल की बैरसिया तहसील अंतर्गत आने वाले हिंगोनी और जनकपुरी गांव टापू बन गए हैं और पानी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों ने घरों की छतों पर या उचाई पर शरण ले ली है लगभग 300 लोग पानी में फंसे हुए हैं प्रशासन और पुलिस बोट की मदद से रेस्क्यू कर रहा है टखेड़ी स्थित हलाली नदी लगातार उफान पर है पुल पर आया पानी बरकरार है ईंटखेड़ी थाने में घुटनों घुटनों तक पानी घुसा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीच रात अतिवृष्टि को लेकर समीक्षा की सीएम हाउस में बनाए गए कंट्रोल रूम से मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिला प्रशासन से बात कर जानकारी ली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा कलेक्टर से फोन पर जिले में राहत और बचाव कार्य की भी जानकारी ली भोपाल में अब भी रुक रुक के बारिश का दौर जारी है राजधानी में आसमानी आफत ने मचाई तबाही भोपाल में 500 लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया सभी राजस्व अधिकारियों और अन्य विभाग के अधिकारियो को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश है राजधानी में लगातार 48 घन्टे से बारिश हुई है 14 इंच से अधिक बरसात होने का अनुमान है शहर की आधी आबादी को कई घण्टों तक बिजली नहीं मिली है भारी बारिश की वजह से फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है रास्ते बंद होने के चलते बड़ी संख्या में बस भी केंसिल हुई है इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने विदिशा कलेक्टर से अति वर्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्यों के लिए निर्देश दिए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आवश्यकता होने पर हेलिकॉप्टर भेजकर सहायता की जाएगी वहीं कलेक्टर राजगढ़ ने बताया कि अजनार नदी के जल स्तर वृद्धि हुई थी लेकिन धीरे धीरे यह कम होगा और किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सजगता रखी जा रही है कलेक्टर सीहोर ने बताया कि सोमलवाड़ा में जल स्तर ज्यादा था करीब डेढ़ सौ नागरिकों को सुरक्षित किया गया है आवश्यक खाद्य सामग्री दूध आदि दिया किया जा रहा है कलेक्टर गुना ने बताया लगभग 20 ग्रामों में ज्यादा जलस्तर था वहां आवश्यक सहायता के कार्य किए जा रहे हैं मक्सूदनगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव में निवासियों के भोजन की व्यवस्था की गई है ग्वालियर से आपदा दल बुलाए गए हैं जरूरत पड़ी तो यह दल कार्य करेंगे CM शिवराज के निर्देश के बाद सरकार के मंत्री एक्शन में आए हैं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वोट क्लब पहुंचे ..भारी बारिश के चलते भोपाल क्रूज़ को हुए नुकसान का उन्होंने जायजा लिया डूबे हुए क्रूज को तीन भागों में निकाला जाएगा मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रियों से वर्चुअली बात की सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगो की मदद करने के लिए कहा गया है।
Dakhal News
23 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|