क्या ब्राह्मण विरोधी बयानों से चमकेगी राजनीति ?

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी का ब्राह्मणों को अपशब्द

ब्राह्मण पागल बनाते हैं और लेते हैं पैसा

ब्राह्मण महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं

बीजेपी जानबूझकर ब्राह्मणों का अपमान कराती है

कई नेता ऐसे हैं जिनकी राजनीति केवल  ब्राम्हणों को अपशब्द कहने पर चलती है ऐसे ही एक बीजेपी के नेता हैं प्रीतम लोधी जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए ब्राह्मण विरोधी बयान देते हैं  हाल ही में  प्रीतम लोधी ने एक सभा में ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया लोधी ने कहा कि ब्राह्मण आपको पागल बनाते हैं  पैसा लेते हैं और महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं  बीजेपी नेता के ब्राह्मण विरोधी बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी   पर निशाना साधा है  ब्राह्मण विरोधी बयान देकर राजनीति चमकाने में लगे प्रीतम लोधी के बयान से ब्राह्मण समाज में रोष  है भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है  वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर बदरवास के ग्राम खरैह में आयोजित  छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में उन्होने ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित बातें की  वीडियाे में प्रीतम सिंह लोधी कह रहे हैं कि ‘ब्राह्मण आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं  यह सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा उनका कहना था कि इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं  बकौल प्रीतम सिंह महिलाएं इनकी बातों में इतनी आ जाती हैं कि वह दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं   प्रीतम सिंह लोधी का कहना था कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता है और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है  प्रीतम सिंह का तो यहां तक कहना था कि यह नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है  वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होने कहा कि ‘ब्राह्मण देख लेता है कि सुंदर महिला कौन से घर की है और माइक से उन्हीं का नाम लेकर कहता है कि शाम का भोजन आपके घर करेंग   इस तरह उसकी नजर कहीं और होती है  

वहीं बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने कहा जैसा शीर्ष नेतृत्व कहता है ब्राह्मण और बनिये उनकी जेब में रहते हैं  वैसे ही बीजेपी नेता भी ब्राहणों का खुले मंच से अपशब्द कह  रहे हैं  शर्मा ने कहा बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित , नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण है  बीजेपी नेता उसके बाद भी ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं ब्राह्मण विरोधी बयान के लिए लोधी पर कार्रवाई होनी चाहिए  वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने भी बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर इसे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया उन्होंने कहा बीजेपी के नेता जानबूझकर ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है  ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज ने  ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर प्रीतम लोधी पर कठोर कार्रवाई की मांग की साथ चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्रवाई करने में हीलाहवाली करता है तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा  वहीं बताया जा रहा है ब्राह्मण विरोधी बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को तलब किया  है 

Dakhal News 18 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.