Dakhal News
21 January 2025मिश्रा ने कहा संकट में कांग्रेस नहीं देती साथ
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों पर तीखे प्रहार किये है गृहमंत्री ने कहा की जब इनकी सरकार थी तो ये लोग पैसे न होने का रोना रोते थे लेकिन जब हमारी सरकार आई तो हमने कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण फैसले लिए और प्रदेश में लगातार विकास भी किया आज किसनों पर संकट है तो कोई कांग्रेस नेता किसानों के साथ खेत में नजर नहीं आ रहा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हम किसानों के साथ इस संकट की घडी में खड़े है हमारे सभी जनप्रतिनिधि ओला प्रभावितों से मिलने जा रहे हैं लेकिन क्या आपने कहीं पर भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को देखा? नहीं न क्यूंकि ये लोग सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं डॉक्टर मिश्रा ने कहा की कोरोना के समय प्रदेश में जब हमारी सरकार आई थी तब हमने बहुत सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे और लगातार जनहित के कार्य भी किए थे और जब इनकी सरकार थी तो ये लोग पैसे न होने का रोना रोते थे ये लोग सिर्फ रोना-गाना कर सकते हैं विकास नहीं साथ ही गृहमंत्री ने राहुल गांधी को सावरकर के सामान न समझने वाले ट्वीट को लेकर कहा की राहुल गांधी को हम वीर सावरकर के सामान नहीं समझते हैं हम उन्हें राहुल गांधी समझते हैं जो विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं
Dakhal News
20 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|