Dakhal News
21 January 2025कमलनाथ ने कहा यदि सरकार बनती है तो
कांग्रेस सरकार कृषि न्याय योजना लागू करेगी,मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने फिर किसानों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वो इस बार सत्ता में आयी तो वो किसान कर्जमाफी तो जारी रखेगी ही साथ ही किसानों के लिए कृषि न्याय योजना भी लेकर आएगी जिससे किसानों की लागत कम होगी और उन्हें ज्यादा फायदा होगा।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है किसान कर्ज माफी से लेकर 5 गारंटी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बड़ा ऐलान किया कमलनाथ ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कृषि न्याय योजना लागू की जाएगी इस योजना का उद्देश्य किसानों की लागत कम करना है कमलनाथ ने कहा की इसके साथ ही की किसानों की लागत कम करने के लिए 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों के लिए नि;शुल्क बिजली दी जाएगी इससे प्रदेश के काफी किसानों को फायदा होगा नाथ ने कहा की किसानों के पुराने बिजली के बिल माफ़ किये जायेंगे साथ ही किसानों को 12 घंटे पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराएंगे नाथ ने कहा है किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे।
कमल नाथ ने यह घोषणा करते हुए कहा की प्रदेश में नर्मदा सेवा सेना का गठन किया जाएगा 31 जुलाई को नर्मदा आरती से इसकी शुरुआत होगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि हमने नर्मदा के संरक्षण के लिए नर्मदा सेवा सेना के गठन करने का निर्णय लिया है इसमें कोई भी शामिल हो सकता है नर्मदा सेवा सेना घोषित करने का उद्देश्य नर्मदा के संरक्षण के प्रयासों में सहयोग करना है।
Dakhal News
26 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|