Dakhal News
21 January 2025बच्चो के साथ राहुल ,कमलनाथ ने किया डांस, राहुल का बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना
दो लोगों को मोदी पूजा से सब कुछ मिल जाता है
राहुल गांधी की ’भारत जोड़ो यात्रा’ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इस दौरान राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा उन्होंने गरीब, मजदूरों, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदार को असली तपस्वी बताया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इन तपस्वियों के लिए कुछ नहीं करती लेकिन एक दो लोग जो मोदी जी की पूजा करते हैं, उन्हें सब मिल जाता है इस मौके पर राहुल गांधी , मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बच्चों के साथ डांस किया।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंची मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का यह सातवां दिन था यात्रा सुबह सांवेर से शुरू हुई राहुल गांधी ने तपोभूमि में जैन संत से मुलाकात की राहुल गाँधी ने बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक किया उन्होंने भगवान शिव को दंडवत प्रणाम कर पूजा-अर्चना की उन्होंने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया वह मंदिर परिसर में नंदी की मूर्ति के पास भी कुछ देर तक बैठे धोती पहने, चादर डाले राहुल गांधी ने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें एक अंगवस्त्रम् भेंट किया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया वहीं भारत जोड़ो यात्रा का उज्जैन के रास्ते में मयंक जाट ढाबे पर टी ब्रेक हुआ यहां टी ब्रेक के दौरान बच्चों के साथ राहुल, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूमते नाचते गाते नजर आये।
रिपोर्ट:-विनीत रिछारिया
Dakhal News
30 November 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|