Dakhal News
21 January 2025
बच्ची के शव को वाहन भी नहीं मिला,संवेदनहीन प्रशासन और लंपट अफसर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी यह खबर और तस्वीर आपके लिए है आप इसे देखेंगे तो हमारा दावा है आपको भी अपने निकम्मे प्रशासन पर शर्म आएगी कहने को लम्बे आरसे से आपकी सरकार काबिज है लेकिन ऐसी सरकार का लोग क्या करें जो एक बच्ची के शव को शव वाहन भी मुहैया नहीं करवा पाए आपके निकम्मे अफसरों के कारण एक गरीब चाचा को अपनी बेटी का शव गोद में लेकर चलना पड़ा मुख्यमंत्री जी दिल दहला देने वाली ये खबर छतरपुर से है आप खुद को बच्चियों का मामा कहते हैं ऐसे में ये बड़े शर्म की बात है कि आपका संवेदनहीन प्रशासन एक आपकी भांजी के शव को शव वाहन तक उपलब्ध नहीं करवा पाया ये मामला छतरपुर जिले के बकस्वाहा अस्पताल का है इस राधा नाम की चार साल की बच्ची की तबियत बिगड़ने पर इसके परिजन इसे दमोह अस्पताल ले गए जहाँ बच्ची की मौत हो गई वहां इस बच्ची को शव वहान नसीब नहीं हुआ जैसे तैसे इसके परिजन बच्ची के शव को बक्स्वाह अस्पताल तक ले आये आपके राज में बच्ची के परिजनों की आर्थिक स्थिति कुछ ज्यादा ही कमजाेर थी उनके पैसे भो ख़त्म हो गए थे इसलिए पीड़ित परिवार ने बालसवाह में अस्पताल प्रबंधन और नगर परिषद् से गुहार लगाई लेकिन भीषण गर्मी में आपके निकम्मे असफरों ने बच्ची के शव के लिए वाहन नहीं दिया प्रशासन की बेरुखी से उपजी मज़बूरी में बच्ची के चाचा ने आंसुओं से लबरेज आंखाें के साथ खुद ही भतीजी की शव काे अपनी गाेद में उठाया और पैदल-पैदल अपने गांव के लिए चल पड़ा ताकि समय रहते बच्ची का अंतिम संस्कार किया जा सके जैसे ही लोगों को इस बात की खबर लगी की एक मजबूर व्यक्ति बच्ची का शव गोद में लेकर ग्राम पाेंडी जा रहा है कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना के वायरल कर दिया तब जाकर कुम्भकर्ण की नींद सोया आपका प्रशासन जाग गया और बच्ची का शव पैदल ले कर जा रहे उसके परिजनों की खोज की गई और उन्हें शव वाहन दिया गया इस मामले को देखकर लगता है सरकारी सिस्टम लोगों की परेशानी का कारन बनता जा रहा है इस मामले में दोषी तमाम लोगों को आपके आला प्रशासनिक अधिकारीयों ने बक्श दिया है
Dakhal News
10 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|