Dakhal News
21 January 2025
शिवराज ले रहे हैं कांग्रेस के मजे
कांग्रेस की सरकार बनने पर क्या कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे इस पर फिर विवाद हो रहा हे | एम पी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल खुद कह रहे हैं कि अभी हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल खुद कह रहे हैं कि अभी हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है | यह तो आश्चर्य की बात है कोई कहता है भावी मुख्यमंत्री, कोई कहता है अवश्यंभावी मुख्यमंत्री, अब पता नहीं किस-किस तरह के मुख्यमंत्री की उपमाए दी जा रही हैं | भावी, अवश्यंभावी और अब प्रभारी कह रहे हैं अभी कोई तय ही नहीं है | उन्होंने कहा कानून और व्यवस्था को और बेहतर बनाना सदैव हमारा लक्ष्य रहा है अपराधी नेस्तनाबूद किए जाएं, इसमें हम लगे हैं और लगातार कड़े और बड़े फैसले भी ले रहे हैं | हमारा पुलिस विभाग भी अपराध रोकने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए भी नित नए नवाचार कर रहा है | इंदौर पुलिस ने अभी सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीकी विकसित की है कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा | मुख्यमंत्री ने कहा मुझे बताते हुए खुशी है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन पूरे प्रदेश में भरना प्रारंभ हो गया है | मेरी लाडली बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह है | थोड़ी प्रारंभिक कठिनाइयां भी आती हैं, जब योजना प्रारंभ होती है | लेकिन मात्र 3 दिन में अभी तक 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं |
Dakhal News
28 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|