
Dakhal News

केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकवादी कहा है। बीजेपी नेताओं के बयानों के विरोध में मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल के TT नगर थाने में एफआईआर कराने जाएंगे।
पटवारी बोले- अब बर्दाश्त के बाहर हो गया
पीसीसी चीफ ने मंगलवार को वीडियो जारी किया। कहा- सभी जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रत्याशियों, पदाधिकारियों, कांग्रेस नेताओं से कहा- राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के नेता लगातार अर्नगल बयानबाजी केन्द्र और राज्य के नेता कर रहे हैं। ये सब नरेन्द्र मोदी के इशारे पर हो रहा है। जिस व्यक्ति ने 4 हजार किलोमीटर पैदल चलकर देश की एकता-अखंडता की बात की। देश के वो मुद्दे जो गरीब और आमजन के हैं, वो उठाते हैं, तो नरेन्द्र मोदी को अच्छा नहीं लगता।
करोड़ों अरबों रुपए लगाकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। बावजूद प्रेम मोहब्बत उनके ब्लड में है। उनके पिता ने देश के लिए शहादत दी। उनकी दादी ने देश की अखंडता और भाईचारे के लिए सीना छलनी करा लिया। उस परिवार के व्यक्ति के लिए ऐसी भाषा बोलना बर्दाश्त के बाहर है। मेरा आग्रह है कि जो भी संबंधित थाना है, तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराएं।
जानिए, केन्द्रीय मंत्री बिट्टू ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर में दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी बताया था। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा, 'राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है।सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। यह चिंगारी लगाने की कोशिश है। राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं।' बिट्टू ने ये बातें राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर कही हैं।
राहुल गांधी नंबर वन आतंकवादी: बिट्टू
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा, मैंने चैंलेंज किया है कोई सिख जो यहां खड़ा है, जो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। यहां बोल दे भागलपुर में किसी ने उनसे बोला कि आप कड़ा नहीं डाल सकते। किसी ने कहा हो, आप पगड़ी नहीं डाल सकते। किसने कहा गुरुद्वारे नहीं जा सकते। एक सिख यहां खड़ा होकर कह दे। मैं अभी बीजेपी छोड़ दूंगा। चिंगारी लगाने के लिए पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की अब नहीं हुआ, तो बिल्कुल बॉर्डर पर जो सिख हैं जो देश की रक्षा करते हैं उनमें फूट डालने की कोशिश करते हैं।
योगी के मंत्री ने कहा- राहुल नंबर-1 आतंकवादी
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने सोमवार को इंदौर में कहा-
राहुल गांधी इस देश का नंबर प्रथम आतंकवादी है। अंग्रेज मर गए औलाद छोड़ गए तो इनका न तो कोई धर्म है। बाबा इनके मुसलमान थे। बाप क्रिश्चियन हो गए। क्रिश्चियन महिला से शादी की। तो ये न मुसलमान रहे, ना हिन्दू रहे, न क्रिश्चियन रहे और ना ही सिख हुए। ये तो ऐसी पांचवीं जाति बन गई है। इनको किसी से सरोकार नहीं हैं। हिन्दुस्तान से लेना-देना नहीं हैं। ये इटली से हिन्दुस्तान को लूटने आए हैं। तो इस प्रकार से ये नंबर वन आतंकवादी हैं।
शिवसेना विधायक ने कहा- राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को एक लाख दूंगा
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा। संजय गायकवाड़ ने कहा, 'आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है। जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा। मैं उसे 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा।
हाल में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अखिल भारतीय जाति जनगणना की आवश्यकता के बारे में बात की। कहा कि इससे भारत के संस्थानों में कमजोर वर्गों की भागीदारी बेहतर होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |