Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कांग्रेस समर्थक ममता तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष
छतरपुर जिले में जनपद अध्यक्ष चुनाव में तीन बीजेपी के अध्यक्ष रहे तो एक कांग्रेस समर्थक ममता चंद्र शेखर तिवारी अध्यक्ष बनी जो की निर्विरोध चुनी गयीं हैं छतरपुर में चार जनपद अध्यक्ष चुनाव मे तीन पर बीजेपी समर्थक अध्यक्ष बने वही एक पर काग्रेंस का कब्जा रहा छतरपुर जनपद अध्यक्ष पर काग्रेंस समर्थक ममता चंद्र शेखर तिवारी निविरोध अध्यक्ष चुनी गयी यहाँ न तो कांग्रेस ने और न ही बीजेपी ने अपना प्रत्याशी अध्यक्ष के लिए घोषित किया था इसके साथ ही काग्रेंस का गमछा डाले निकली नवनियुक्त अध्यक्ष ममता चंद्र शेखर तिवारी का अजीब बयान सामने आया है उन्होंने कहा , कि वह दोनो की अध्यक्ष हैं वहीँ बकस्वाहा जनपद मे बीजेपी की अहीर रजनी यादव जीती हैं राजनगर जनपद के लिये बीजेपी की प्रेमबाई कुशवाहा निविरोध अध्यक्ष चुनी गयी हैं और बडामलेहरा जनपद अध्यक्ष पर बीजेपी के अजय राघव रघुराज विजई हुये।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |