Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अजा-जजा पर घड़ियाली रुदन करता विपक्ष
नए संसद भवन को लेकर भाजपा प्रवक्ता गोविन्द मालू ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना ही विपक्ष का काम है। अनुसूचित जाती जनजाति के मसले पर विपक्ष सिर्फ पर घड़ियाली आंसू बहता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा सेंट्रल विस्टा क्या विपक्ष हर मसले पर प्रधानमंत्री का विरोध करता है। ये उनकी आदत है। यदि आजादी के समय नरेंद्र मोदी होते तो विपक्ष उस जलसे का भी बहिष्कार करता अनुसूचित जाती जनजाति के मसले पर पर विपक्ष घड़ियाली रुदन करता है। द्रोपदी मुर्मू के निर्वाचन के समय ये उनकी ख़िलाफत क्यों कर रहा था? अम्बेडकरजी को हराने वाले, केसरी- जगजीवनराम का अपमान करने वाले, बूटासिंह से चरण पादुका उठवाने वाले शिवभानु सोलंकी को मुख्यमंत्री न बनाकर उनका अपमान करने वाले कांग्रेसियों को शर्म आना चाहिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |