
Dakhal News

भोपाल। कश्मीर में हिंदुओं पर हुए जुल्म' और उनके पलायन की त्रासदी पर केंद्रित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। मप्र में भी इसे टैक्स-फ्री कर दिया गया है। मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार के डीडीएक्स सिनेमाघर में अपने समर्थकों और इलाके में निवासरत कश्मीरी हिंदुओं के साथ यह फिल्म देखी। इस दौरान लगातार देशभक्ति के नारे गूंजते रहे।
विधायक रामेश्वर शर्मा अपने समर्थकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मंगलवार को सिनेमा हाल पहुंचे। सिनेमाघर में जैसे ही फिल्म का शो शुरू हुआ, समूचा हाल 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है', 'जो कश्मीर हमारा है, वो सारे का सारा है' और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा। फिल्म देखने के उपरांत मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि वास्तव में यह एक फ़िल्म नहीं, वरन हकीकत है। दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है। क्या हुआ था कश्मीर में? कैसे रातोंरात कश्मीरी हिंदुओं को अपने ही घर से खदेड़ दिया गया। सरेआम हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म हुए, पिता को बच्चों के सामने जान मारा गया और बच्चों को उनके पिता के सामने। मजहबी कट्टरपंथियों ने हिंसा का जो नंगा नाच कश्मीर में खेला, उसे भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं का पुनर्वास तो छोड़िए, कांग्रेस के दबाव में आज तक उन हिंदुओं के दर्द की कहानी तक लिखने नहीं दी गई। शर्मा ने फिल्म देखने के बाद इसके निर्माता-निर्देशक समेत फिल्म के सभी पात्रों और अन्य क्रू मेंबर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स ' हमें बताती है कि तब हिंदुओं से क्या चूक हुई थी, जो हमें आज और आने वाले भविष्य में भी ध्यान रखनी है। उन्होंने सभी से 'द कश्मीर फ़ाइल्स' देखने की अपील की।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |