Dakhal News
एम मुरलीधर राव ने कहा काग्रेस घोटालो की पर्यायवाची
कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश में चुनावी शंख फूंक दिया हैं। यह शंख नाद जबलपुर से गूंजा हैं। दरअसल जबलपुर में माँ नर्मदा का पूजन कर प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए शिवराज सरकार को घोटालो की सरकार बताया। प्रियंका गाँधी के इस हमले के बाद बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने पलटवार किया। मध्यप्रदेश में चुनाव चुनाव के दिन गिनती के बचे हैं। ऐसे में बार पलट वार तो होने हैं। पहले प्रियंका गाँधी ने शिवराज सरकार को घोटालो की सरकार कहा तो बीजेपी की ओर से जवाब आना तो लाजमी था। बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने पलटवार कर दिया और कहा की काग्रेस पाटीँ घोटालो की पर्यावाची है। वे इतने पर नहीं रुके आगे कहा की पहले चुनावी हिंदू बनना छोडे और फिर आरती करना सीखे फिर हमे बताये हम क्या करे,एमपी प्रभारी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर व्यापारी वर्ग को संबोधित करने आये थे जहा उन्होंने ये साड़ी बाते कही। सुनिए क्या कहा बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |