Dakhal News
21 January 2025कमल पटेल ने बढ़ाया आशा का हैंसला
साईकिल से महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर निकलीं आशा ने एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाक़ात की कमल पटेल ने आशा का हौंसला बढ़ाया और उन्हें अपने मिशन में कामयाब होने का आशीर्वाद दिया। आशा साईकिल से पूरे देश में महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर पिछले नवंबर 2022 से निकली हैं भोपाल में आशा ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाक़ात की आशा ने कहा महिला सशक्तिकरण और महिला वर्ग के लिए जो काम मध्यप्रदेश में हो रहे हैं वे अपने आप में अद्भुत हैं कमल पटेल ने कहा बिटिया आई और बिटिया का यह कहना कि आपके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से ही मै पूरी यात्रा कर पाई हूं आशा ने कहा इस बार फिर आपने प्रोत्साहन देकर साबित किया है कि आप एक संवेदनशील मंत्री होने के साथ-साथ मामा, भाई और पिता है।
Dakhal News
14 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|