
Dakhal News

कमलनाथ और दिग्विजय से मिले धनोरा
सागर के किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से मुलाकात की राजकुमार धनौरा भाजपा मे रहते हुए सुर्खी से टिकिट की मांग कर रहे थे लेकिन अब माना जा रहा है राजकुमार धनोरा कांग्रेस के टिकिट पर मे दान में उतरेंगे और गोविन्द राजपूत को टक्कर देंगे धनोर को इसलके के तमाम भाजपा नेताओं का भी सपोट है भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा इस समय कांग्रेस से अंतरंगता बढ़ा रहे हैं विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से भी चर्चा हो चुकी है वे भाजपा में रहते हुए भी सिंधिया कैम्प के मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोले रहे हैं धनोरा तमाम के साथ शिवराज सरकार के एक मंत्री का भी खास माने जाते हैं सुर्खी में कांग्रेस के पास भी कोई मजबूत नेता नहीं है जो ताकतवर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से चुनाव में मुकाबला कर सके पूर्व में कांग्रेस ने पारुल साहू पर दांव चला था लेकिन पारुल साहू अब पूरी पिक्चर से ही गायब है अब बड़ा प्रश्न यह उठता है कि क्या कॉन्ग्रेस राजकुमार धनोरा पर आगामी विधानसभा चुनाव में सुर्खी से दांव लगाती है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा सुर्खी इलाके पर दिग्विजय की भी बड़ी पैनी है दिग्विजय सिंह लगातार गोविंद राजपूत पर हमला बोलते है कुछ दिनों पहले उन्होंने सुर्खी में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर उनकी नब्ज टटोली थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |