Dakhal News
21 January 2025बॉन्ड के जरिए काला धन खाते में डलवाए
कालेधन की तो नहीं SBI की सूचि आ गई
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा मोदी ने 2014 में काले धन वाली स्विस बैंक की सूची लाने का वादा किया था स्विस बैंक की सूची तो नहीं आई पर एसबीआई की सूची आ गई 6 हजार करोड़ बॉन्ड के जरिए काला धन अपने खाते में डलवाए हैं देश के 500 से ज्यादा विधायक और सांसद दल बदल कर चुके हैं 90 परसेंट बीजेपी में गए 90 फीसदी कंपियां जिन्होंने बीजेपी को बॉन्ड के जरिए पैसे दिए है 50 करोड़ रुपए बीजेपी को चंदा देने वाले पूनावाला क ही कोविड vaccine बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर जीतू पटवारी ने कहा कि इतनी भी क्या जल्दी थी आखिर ऐसा क्या हो गया की चार दिन पहले एक आयुक्त ने इस्तीफा दिया और चार दिन के अंदर नए बना दिए गए लोकसभा प्रत्याशी की कांग्रेस की सूची पर जीतू पटवारी ने कहा कि18 तारीख को बाकी की सभी 18 सीटों पर कांग्रेस के नाम होंगे डिक्लेयर होगे
Dakhal News
15 March 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|