
Dakhal News

गाँधी जयंती तक शराब बैन करे शिवराज-उमा भारती
शराब का मुदा एक बार फिर गरमाया पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टिवट कर जानकारी दी की वो शराब निति पर अंतिम परामर्श करने अपने घर से निकलकर मख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर जा रहीं हूँ बहार निकलते ही उन्होंने फिर तित किया और कहा की मैं भाजपा सरकार या शिवराज जी की विरोधी नहीं हूँ मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूँ और गंगा की भक्त हूँ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने उनके घर पहुंची उमा भारती ने अपनी इस मुलाकात की खबर ट्वीटर पर दी उमा भर्ती ने बताया की उन्होंने शिवराज से कहाँ की जो सुझाव मेने शराबबंदी को लेकर दिए है,उन्हें शिवराज वैसा ही लागू करें मैं भाजपा सरकार या शिवराज की विरोधी नहीं हूँ,मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूँ और गंगा की भक्त हूँ इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में उठा पटक तेज हो गई है बीजेपी नेता उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान से अपनी मुलाकात पर ट्वीट करते हुए बताया की मैंने शराब बंद करने को लेकर उनको कई सुझाव दिए और उन सुझावों को लागू करके प्रदेश में शराब बंद करने का आग्रह किया उमा भर्ती ने ये भी लिखा की अधिकारीयों को तो सिर्फ लागू करना हैं परामर्श तो जन समाज से करने हैं एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवनाओं के भविष्य की चिंता करनी है मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया हैं अब मैं इस बारे में पांच दिन बाद बात करुँगी खैर मनाईये की सबकुछ ठीक ही रहे मुख्यमंत्री अपने वादों को पूरा करें और लोगों से परामर्श लेकर शराबबंदी करें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |