Dakhal News
21 January 2025संघ प्रमुख मोहन भागवत के देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने पलटवार किया है। उमंग सिंगार ने कहा कि देश में पहले ही बेरोजगारी बढ़ रही है और नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। ऐसे में देश की जनसंख्या को नियंत्रित करना चाहिए।
उमंग सिंगार ने कहा कि मोहन भागवत जी केवल राजनीति के लिए जनसंख्या बढ़ाने की बात करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोहन भागवत, मोदी जी और योगी जी को लगता है कि जनसंख्या बढ़ानी चाहिए, तो उन्हें पहले खुद प्रजनन करना चाहिए।
सिंगार का यह बयान भागवत के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की बात कही थी। सिंगार ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और देश की मौजूदा समस्याओं को नजरअंदाज करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बेरोजगारी और संसाधनों की कमी है, ऐसे में जनसंख्या बढ़ाने की बात करना अनुचित है।
सिंगार ने यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही देश की समस्याओं का समाधान हो सकता है और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।
Dakhal News
3 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|