 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									सरकार ने बढ़ाये दूध उत्पादकों के दाम
उत्तराखंड के दुग्ध एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा सरकार ने एक साल में दुग्ध उत्पादकों का 12 रुपए लीटर तक मूल्य बढ़ाया है वहीं लंपी वायरस के मसले पर सरकार पूरी तत्परता से किसानों के जानवरों के इलाज के लिए काम कर रही है। हल्द्वानी में उत्तराखंड के दुग्ध एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तीनपानी क्षेत्र में दुग्ध विभाग के निदेशालय का भूमि पूजन और सेंट्रल लैब का शिलान्यास किया इस दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि रा 5 करोड़ से डेयरी निदेशालय भवन और राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड योजना से सेंट्रल लैब खोली जानी है जिसका फायदा राज्य के दुग्ध उत्पादकों उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को होगा राज्य में दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने एक साल में दुग्ध उत्पादकों का 12 रुपए लीटर तक मूल्य बढ़ाया है वही लंपी वायरस को लेकर सरकार पूरी तत्परता से किसानों के जानवरों के इलाज के लिए काम कर रही है।
 
							
							
							
							Dakhal News
 17 September 2023
								17 September 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |