एक करोड़ और नए सदस्य बनाएगी बीजेपी:दूसरे फेस के लिए टारगेट

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा फेस एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान एक करोड़ और नए सदस्य बनाए जाएंगे। इस तरह बीजेपी अभियान के दौरान दो करोड़ सदस्य बनाएगी। शर्मा ने कहा कि आज हुई समीक्षा के दौरान अच्छा काम करने वाले और कमजोर परफार्मेंस वाले जिलों को लेकर चर्चा की गई है। अब तक एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 180 लोग मिस कॉल के माध्यम से बीजेपी के मेंबर बने हैं। वहीं फार्म भर कर 97 लाख 92 हजार 981 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है। इंदौर और मंदसौर ने बेहतर प्लानिंग के साथ अच्छा काम हुआ है। भोपाल में भी अच्छा काम हुआ है।

बीजेपी सदस्यता अभियान की प्रदेश की समीक्षा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जिस छिंदवाड़ा को चुनाव से पहले लोग जाने क्या-क्या कहते थे वह छिंदवाड़ा बीजेपी के सदस्यता अभियान में चौथे नम्बर का रिकार्ड बना रहा है। छिंदवाड़ा ने 78 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है जिससे अब साबित हुआ है कि पीएम नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों का गढ़ छिंदवाड़ा है।

इन विधानसभा सीटों पर 30 प्रतिशत ही काम

शर्मा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जो विधानसभा बीजेपी के लिए कमजोर रही हैं, उन पर भी चर्चा हुई है। सैलाना, हरसूद, पंधाना जैसी कुछ विधानसभा में 30 प्रतिशत की ही प्रगति है। उस पर भी चर्चा हुई है।

30 साल तक के 64 प्रतिशत युवा जुड़े

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभियान में शिवपुरी, रीवा, मुरैना, धार का परफार्मेंस कमजोर है। रायसेन, सागर जिले अच्छा कर रहे हैं। सदस्यता अभियान में बड़ा संकेत यह मिला है कि 18 से 30 साल के 64 प्रतिशत युवाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। महिलाएं भी जुड़ी है। साथ ही 17782 थर्ड जेंडर्स ने भी सदस्यता ली है।

जहां 50 प्रतिशत से कम सदस्य वहां बैठकें करेंगे

उन्होंने कहा कि प्रदेश की समीक्षा के बाद अब जिन जिलों में टारगेट के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक मेंबर बने हैं वहां और जहां टारगेट का 50 प्रतिशत भी मेंबर नहीं बनें हैं, ऐसे जिलों की विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी। इसके लिए प्लान तैयार है और सामूहिक बैठक के बाद ग्रुपवार बैठकें की जाएंगी। ।

जो विधानसभा अव्वल उनके नाम

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान पर अच्छा काम हुआ है उसमें सबसे अव्वल इंदौर -1 विधानसभा है। इसके बाद इंदौर 2, भोपाल मध्य (90871), ग्वालियर, छिंदवाड़ा (91206), उज्जैन दक्षिण, सतना, गुना, सांवेर विधानसभा ने अच्छा काम किया है और कुछ ने तो टारगेट से अधिक सदस्य बनाए हैं।

20 जिलों में 50 प्रतिशत टारगेट पूरे नहीं

शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 20 जिलों में लक्ष्य से 50 फीसदी से कम सदस्यता हो पाई है वहां के जिला अध्यक्षों के साथ बैठ कर समीक्षा करेंगे। साथ ही इसके लिए महिलाओं को अलग से फोकस करेंगे क्योंकि सभी महिलाओं के पास मोबाइल नहीं होता। ऐसी महिलाओं को फिजिकल फार्म देकर सदस्य बनाने का काम किया जाएगा।

प्रदेश की समीक्षा में यह बात भी सामने आई

सदस्यता अभियान के अव्वल देश की टाप 20 असेंबली में छह मध्यप्रदेश की हैं।

किसी पर एफआईआर है या उसकी अपराधिक प्रवृत्ति है तो ऐसे लोगों की सदस्यता जांच के बाद रिजेक्ट की जाएगी।

वकीलों, खिलाड़ियों, डॉक्टर्स के साथ समाज के सभी वर्गों की अलग से मेंबरशिप कराई जाएगी।

30 सितम्बर को जिलों और एक अक्टूबर को मंडलों की समीक्षा

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि 30 सितम्बर को सभी जिलों की और एक अक्टूबर को मंडलों की समीक्षा बैठक होगी। इसके साथ ही एक अक्टूबर से दूसरे फेस की सदस्यता शुरू होगी। इसके पूर्व 29 सितम्बर को पीएम मोदी के मन की बात 64871 बूथों पर कार्यकर्ता मोदी की बात सुनेंगे। इस दिन चाय पर चर्चा भी होगी। इस दिन भी सदस्यता की अधिकतम मेंबरशिप करेंगे। साथ ही 6 और 13 अक्टूबर को भी वृहद सदस्यता अभियान चलेगा।

सदस्यता अभियान में देश में तीसरे नम्बर पर बीजेपी, संतोष ने दी बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर एमपी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसे ही भाजपा सदस्यता 2024 अभियान दूसरे चरण में प्रवेश कर गया। बीजेपी असम लक्ष्य का 85% नामांकन कराने के साथ सबसे आगे है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश 75%, एमपी 70%, गुजरात 70%, यूपी 65%, उत्तराखंड 65%, अरुणाचल प्रदेश 65% और त्रिपुरा लक्ष्य का 60% नामांकन के साथ आगे है। सभी राज्य टीमों को बधाई। इस ट्वीट पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रीट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन। हम लक्ष्य की ओर तीव्र गति से बढ़ रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके संकल्प एवं अथक परिश्रम से हम शीघ्र अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।

सबकी मेहनत से हासिल करेंगे सदस्यता अभियान का लक्ष्य-सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में सदस्यता अभियान को और मजबूत बनाएंगे। अभियान को लेकर जिस तरह से एक एक कार्यकर्ता लगा हुआ है उससे ही सफलता मिली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी, मंत्री, विधायक, सांसद, महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि पूरी ताकत से इसमें जुटे हुए हैं। सबकी मेहनत की बदौलत इसमें सफलता मिली है। आने वाले समय जो लक्ष्य है, उसे सब मिलकर हासिल करेंगे। इसमें वे खुद भी शामिल होंगे।

 

Dakhal News 28 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.