किसने दे डाली राहुल गांधी की हत्या की धमकी! कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR
Who threatened to kill Rahul Gandhi

'सिख' समुदाय से जुड़ी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. इसी बीच बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी समर्थित सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार (11 सितंबर) को सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल गांधी को मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. 

वहीं, कांग्रेस राहुल गांधी को हत्या की धमकी देने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है. पार्टी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है.

तरविंदर सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कही थी ये बात

इस प्रदर्शन के दौरान, भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने कहा था, 'राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ.' इस दौरान भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने कहा था कि अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत और सिखों का अपमान किया है. उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम किया. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. 

बता दें कि अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कहा था, 'भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या नहीं? क्या वो गुरुद्वारे जा पाएंगे? यह चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों की है.'

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो 

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर तरविंदर सिंह मारवाह का वीडियो शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने लिखा, ' दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा कि राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ. BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है. PM मोदी जी अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं.  ये बेहद गंभीर मामला है. आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है. इस पर कार्रवाई करनी ही होगी.'

Dakhal News 12 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.