Dakhal News
25 दिसम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन
स्थानीय खनन वाहन स्वामियों के भारी विरोध के बावजूद प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती के बीच गौला नदी के लालकुऑं, देवरामपुर, मोटाहल्दू निकासी गेटों से कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी वाहनों से उपखनिज निकासी करवाई। खनन परिवहन से जुड़े लोगों ने कहा अब धामी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति से जुड़े स्थानीय खनन वहान स्वामियों और धामी सरकार के बीच तक कोई चर्चा नहीं हो पाई। के इशारे पर प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती के बीच गौला नदी के लालकुऑं, देवरामपुर, मोटाहल्दू निकासी गेटों से कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी वाहनों से उपखनिज निकासी करवाई। इस दौरान विरोध कर रहे गौला खनन मजदूर उत्थान समिति अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि राज्य की धामी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। जो कि बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर जबरन खनन निकासी करवा रही है। जबकि हमारी जायज 4 सूत्रीय मांगों को नही माना जा रहा है। ऐसे में हमारे आगे भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन निकासी करने वाले वाहनों में दो क्विंटल माल भरकर उसकी 25 से 50 क्विंटल की रॉयल्टी बनाई जा रही है। ऐसी तानाशाही को वाहन स्वामी बर्दाश्त नही करेंगे और 25 दिसम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जनता की ताकत का अहसास करा देंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |