
Dakhal News

कृषि मंत्री कमल पटेल का कमलनाथ पर निशाना, सरकार थी तो किसानों के साथ छल कपट किया
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के ट्वीट को किसानों के प्रति झूठी हमदर्दी और अफवाह फैलाने वाला बताते हुए पलटवार किया और कहा कि कमलननाथ सत्ता की तड़प में आपको अब किसान याद आ रहे हैं?जब आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब आपको किसानों की याद क्यों नहीं आई | एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा आपने वचन दिया था कि किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करेंगे आपने हस्ताक्षर तो कर दिए थे लेकिन बजट में कोई प्रावधान नहीं किया था | आप पैसे का रोना रोते रहे किसानों के लिए आपके पास पैसा नहीं था| लेकिन आईफा अवार्ड करने के लिए 700 करोड रुपए की आपने व्यवस्था की आप की कथनी और करनी में फर्क है इसलिए घड़ियाली आंसू बहाना बंद करो | अब आप दोनों हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगो किसानों से कहो कि हमने आपको धोखा दिया | 15 महीने आप की सरकार थी | आपने किसानों का एक रुपैया प्रीमियम जमा नहीं किया | हमारी सरकार आते से ही हमने एक सप्ताह के अंदर आपका बकाया प्रीमियम जमा किया और किसानों को हजारों करोड़ों रुपए दिलवाए | पटेल ने कहा आपने स्केल ऑफ फाइनेंस सौ परसेंट से 75 परसेंट कर दिया | इससे प्रदेश के किसानों को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ | जो दो हजार करोड़ रुपए का जो नुकसान हुआ है | उसकी भरपाई आप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से करवाइए | ताकि आपने जो पाप किया है उसकी पूर्ति हो सके | आपको कोई नैतिक अधिकार नहीं है किसानों के विषय में बात करने का मध्यप्रदेश की जनता खासतौर से किसान आपको पहचान चुके हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |