Dakhal News
21 January 2025
डीजीपी और पूर्व डीआरडीओ हैं पुस्तक के लेखक
‘साइबर एनकाउंटर्स’ किताब का लोकार्पण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया | इस किताब के लेखक डीजीपी अशोक कुमार और पूर्व डीआरडीओ वैज्ञानिक ओपी मनोचा हैं | यह किताब ऑनलाइन अपराधियों के साथ पुलिस की भिड़ंत की सच्ची कहानियों पर आधारित है | किताब की सीएम धामी ने जम कर तारीफ़ की | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित एक स्कूल में पुस्तक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ का लोकार्पण किया है | ये किताब ऑनलाइन अपराधियों के साथ पुलिस की भिड़ंत की सच्ची कहानियों पर आधारित है | मौजूदा वक्त में बढ़ते साइबर क्राइम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को कैसे बचाया जा सके ऐसी तमाम ट्रिक्स का ज़िक्र भी इस किताब में किया गया है | इस किताब के लेखक डीजीपी अशोक कुमार और पूर्व डीआरडीओ वैज्ञानिक ओ.पी. मनोचा है | लोकार्पण के मौके पर पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, एसीएस राधा रतूड़ी समेत पुलिस प्रशासन से जुड़े कई आला अफसरान समेत कई स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे | किताब का पहला संस्करण अंग्रेजी भाषा में हाल ही में दिल्ली में लाॅन्च किया गया था | अंग्रेजी भाषा में पुस्तक लॉन्च होने के बाद 10 दिन में इस पुस्तक ने अमेजन पर पहला स्थान हासिल भी किया और अब इस शानदार किताब का हिंदी भाषा में संस्करण प्रकाशित किया गया है ताकि हिंदी के पाठक भी इस किताब को पढ़ सके |
Dakhal News
7 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|