ऊर्जा मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंजीनियरों को किया पुरस्कृत
bhopal, Energy Minister rewarded,engineers

 

भोपाल । मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं और कार्मिकों के ‘आत्म-निरीक्षण’ पर केन्द्रित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरूवार को जबलपुर में पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी और तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 अभियंताओं एवं तकनीकी कर्मियों को पुरस्कृत किया।

 

इस मौके पर प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी एवं समस्त विद्युत कंपनियों के चुनिंदा अभियंता और तकनीकी कार्मिक उपस्थित थे।

 

 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता चंदन कुमार, अजय कुमार करवरिया, रामराज पटैल और रीकेश कुबड़े, कनिष्ट अभियंता गोलू धुर्वे, संयंत्र सहायक विशाल मालवीय और राजेन्द्र बुनकर (सभी जनरेटिंग कंपनी) पुरस्कृत किया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता राजेश्वर ठाकुर, राजेन्द्र सिंह राठौर, सुनील यादव, लेखाधिकारी प्रशांत कुमार दत्त, विधि अधिकारी सियाराम शर्मा, कनिष्ठ अभियंता आरिफ अहमद खान और लाइन सहायक रामदास राय (सभी ट्रांसमिशन कंपनी) को पुरस्कृत किया। कार्यपालन अभियंता सुभाष राय, हिमांशु अग्रवाल, खुशियाल शशिवंशी, सहायक अभियंता वरूण सारस्वत, हुकुम चंद यादव, दिनकर दुबे, नितीश प्रजापति और कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सिंह (सभी पूर्व क्षेत्र कंपनी)। सहायक अभियंता शिवानी अग्रवाल, मुकेश जाटव, निरंजन सनोडिया, कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर, साधना कोवर्ती, रंजीत भदौरिया, आदित्य सिंह यादव, तकनीकी कर्मी दिवेश गौतम, नारायण सिंह धाकड़ और कुबेर सिंह सोलंकी (सभी मध्य क्षेत्र कंपनी) तथा अधीक्षण अभियंता अनिल नेगी, डीएन शर्मा, संजय मालवीय, कार्यपालन अभियंता विनय प्रताप सिंह, सहायक अभियंता रवि मालवीय, आशीष कुमार तिवारी, नवीन गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता रवि वर्मा, आनंद कुरवंशी और मैनेजर आईटी विभोर पाटीदार (सभी पश्चिम क्षेत्र) को पुरस्कृत किया।

Dakhal News 5 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.