
Dakhal News

विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह का वन विभाग पर आरोप, जानवरों के शिकार में वन विभाग की रहती है मिलीभगत
कटनी में कल्लू आदिवासी की जंगल में मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है बड़वारा वन परिक्षेत्र में हुए हादसे पर वन विभाग की लापरवाही सामने आया है विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है जिसमें इंसानों की भी जान जा रही है।
6 नवम्बर को बड़वारा वन परिक्षेत्र के गुड़ा कला इलाके में एक आदिवासी के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई बताया जाता है कि कल्लू आदिवासी किसी काम से जंगल गया था जहां शिकारियों ने वन्य जीवों के शिकार के लिए करेंट बिछा रखा था जिसकी चपेट में कल्लू आदिवासी आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर हीं मौत हो गई कल्लू के मौत के दो दिन बाद उसके शव को बरामद किया गया है इलाके के विधायक विजय राघवेंद्र सिंह वन विभाग से खासे नाराज नजर आ रहे हैं उन्होंने सीधे तौर पर वन अमले पर आरोप लगाया है कि अमले के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है जिसमें इंसानों को भी जान का बना खतरा रहता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वन विभाग की मिलीभगत से जंगल में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसके लिए वन अमले के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि वे इस मामले को ऊपर तक लेकर जाएंगे ताकि दोषी वन कर्मियों को सजा दिया जा सके हैरानी की बात यह है कि बड़वारा वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर करण सिंह को इस पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है इससे साफ नजर आता है कि जिम्मेदार वन अधिकारी कर्मचारी वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर है इससे पहले भी डिप्टी रेंजर ने वन्य प्राणियों की मौत को सामान्य घटना बताया था।
रिपोर्ट:सुमित पांडेय
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |