Dakhal News
कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के पोस्टर में छपे भारत के अधूरे नक्शे को लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने पोस्टर में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है, जिसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक हलकों में गरमा गया है। बीजेपी ने इसे कश्मीर और भारतीय अखंडता से संबंधित एक गंभीर मुद्दा करार दिया है।
सियासी विवाद में तीखी बयानबाजी
कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस के अधिवेशन के पोस्टर में भारत का अधूरा नक्शा दिखाए जाने से विवाद पैदा हो गया। बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, "क्या यह वही देश है जिसके लिए छत्रपति शिवाजी ने बलिदान दिया था, जिसके लिए महारानी लक्ष्मीबाई रण में कूदी थीं, और जिसके लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़े थे?" त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी यह हरकत भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ मिलीभगत को दर्शाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पोस्टर में पाकिस्तान द्वारा कब्जे वाले कश्मीर और अक्साई चिन को गायब दिखाया गया है, जो कि एक गलत और भ्रामक संदेश देता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |