Dakhal News
21 January 2025
मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे मैहर की घोषणा
सतना जिले से अब मैहर अलग होकर नया जिला बन गया हैं। मैहर को जिला घोषित कर दिया गया हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैहर पहुंचे और मैहर को सतना जिले से अलग कर मैहर जिला कर दिया। मैहर पहुंच कर शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले मां शारदा के दर्शन किये। सीएम ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा की माई की दरबार में आया हुए आप लोग यहां माई की चरणों में बैठकर सच बताना की मैने सरकार अच्छे से चलाई की नही। मैहर देवी धाम पहुंच कर मां शारदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा और फिर पूजा अर्चना के बाद सीएम ने बंधा बैरियल के पास एक जन सभा को संबोधित किया। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए जनता से अपील की की जो व्यक्ति विकास न करे। बल्कि राशि न होने का रोना रोए या ऐसे को मुख्यमत्री बनाओगे की जो विकास की गंगा वहा रहा हो। वही मुख्यमंत्री ने मैहर को जिला घोषित किया और कलेक्टर एसपी की पदस्थापना की साथ ही शारदा लोक बनाने की घोषणा भी की मैहर में हरी की पोड़ी बनाने का वायदा भी किया। बरगी नहर के माध्यम से नर्मदा के जल से सतना जिले की धरती को सिंचित करने की बात कही सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की वो सरकार नही परिवार चलाते है। जनता के दुख दर्द को दूर करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे।
Dakhal News
9 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|