
Dakhal News

इंदौर में मोहल्लों के नाम बदलने की मांग को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को पत्र लिखकर कई मोहल्लों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। इस पर कांग्रेस ने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को लिखे पत्र में जबरन कॉलोनी, हाथीपाला ब्रिज, मियां भाई की चाल, फिरोज गांधी नगर और खातीपुरा जैसे मोहल्लों के नाम बदलकर क्रमशः सरस्वती नगर, बजरंग सेतु, श्री राम नगर, जय मल्हार नगर और रघुनाथपुरम चौराहा करने का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि इन इलाकों के नाम बदलने की क्षेत्रवासियों की मांग है।
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा धर्म और जाति के आधार पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का मानना है कि इन इलाकों की मूल समस्याओं जैसे कि सड़क, पानी और बिजली की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय भाजपा मोहल्लों के नाम बदलने की राजनीति में लगी हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |