
Dakhal News

25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छतरपुर दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के मेला ग्राउंड में निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि पीएम मोदी इस परियोजना के माध्यम से एक ऐतिहासिक कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि यह परियोजना स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जो अब उनकी 100वीं जयंती पर पूरा हो रहा है।
केन बेतवा लिंक परियोजना में करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके जरिए उत्तरप्रदेश में ढाई लाख हेक्टयर और मध्यप्रदेश में 8.5 लाख हेक्टयर जमीन सिंचित होगी। यह परियोजना नदियों को जोड़ने का अनूठा प्रयास है, जो कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |