Dakhal News
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने नए सिरे से समाजवादी पार्टी की जमावट की घोषणा की है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी।
डॉ. यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर आएगी तथा पैराशूट से आए हुए लोगों को टिकट न देकर जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए अभी से रणनीति तैयार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में पहले भी समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं, लेकिन भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति में लगी रहती है।
डॉ. यादव ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य बन चुका है। विजयपुर में समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी जीती है, यह जनता की जीत है। समाजवादी पार्टी के इस नए जमावट के प्रयास से पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूती मिलेगी और वह तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |