ड्रग्स पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस
bhopal, BJP-Congress, clash over drugs

गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी की  भोपाल से 1814 करोड़ का ड्रग्स पकड़े जाने  सफलता हांसिल की  ... इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया  ड्रग माफिया के साथ भाजपा नेताओं की मिलीभगत है  ...वार्ना सरकार की नाक के नीचे ड्रग्स का धंधा  कैसे चल सकता है  ... इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस मध्यप्रदेश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है  ... मध्यप्रदेश पुलिस  , गुजरात ATS और NCB द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेस के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है   ,,,,

 

मध्यप्रदेश पुलिस को पता ताल नहीं चला और नशा बनाने वाला बड़ा कारखाना भोपाल में चलता रहा  ... गुजरात ATS और NCB के  संयुक्त ऑपरेशन   में इस नशा फैक्ट्री से  1814 करोड़ का ड्रग्स पकडे गए  ... इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने ड्रग तस्कर हरीश आंजना के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के फोटो जारी किये और कहा प्रदेश ही नहीं देश के लिए बड़ी घातक स्थिति है...प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री, मंत्री, शासन-प्रषासन और सरकार की खुफिया एजेंसियों की नाक के नीचे ड्रग फैक्ट्री चलती रही किसी को इसका पता ही नहीं चला  ...  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि... इतने बड़े ड्रग्स के कारोबार ने प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है... ये  प्रदेश के लिए बड़ी शर्मनाक बात है..जीतू पटवारी ने कहा कि ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश पुलिस ने नहीं पकड़ा बल्कि गुजरात पुलिस  और  नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने पकड़ा  ...  

 

इस पर  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि...कांग्रेस और जीतू पटवारी ने प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ने एवं प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है... इंटेलीजेंस क्या जीतू पटवारी से पूछकर काम करेगी?...झूठ परोसने की सीमा होती है कांग्रेसियों...जीतू पटवारी को पता होना चाहिए कि इंटेलिजेंस किसी को बताकर कार्रवाई नहीं करती.. जीतू पटवारी प्रदेश की पुलिस की  कार्रवाई को लेकर  झूठ का षड्यंत्र रच रहे हैं...

Dakhal News 8 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.