Dakhal News
ग्रामीणों ने शिवराज को याद दिलवाई घोषणाएं
कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर घोषणावीर होने का आरोप लगाती है। इस बीच मैहर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काफिले को रोका और उन्हें उनकी पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की याद दिलवाई। मैहर के घुनवारा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीण दरअसल वर्ष 2015 में आयोजित अंत्योदय मेला में घुनवारा को उप तहसील बनाने और घुनवारा बसौरा पन्ना रोड का निर्माण सहित आईटीआई कॉलेज बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री को याद दिलवा रहे थे। तब शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की थी उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। इस मसले पर ग्रामीणों ने अनशन भी किया। अब नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैहर से जबलपुर जाते वक्त रास्ते में रोक लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईटीआई कॉलेज एवं घुनवारा बसौरा पन्ना रोड को बनाने की बात कही और ग्रामीणो को उनकी बिंदुबार मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। आश्वासन उपरांत अनशन स्थल पर घोषित प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों के बीच में अपनी बात रखी और अनशन को समाप्त कराया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |