Patrakar Priyanshi Chaturvedi
समाज और कानून पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये नेता अपने बच्चों को ही गलत और सही के बारे में नहीं सीखा पाते है। पिपरिया से बीजेपी विधायक के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर गुंडागर्दी की। मामला नर्मदापुरम के मटकुली स्थित एमपी टूरिज्म बोर्ड के होटल का बताया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- यह पिपरिया विधायक के चिरंजीव की करतूत है। शराब और सत्ता के नशे में मदहोश है।वीडियो में युवकों में मारपीट होती हुई नजर आ रही है। किसी के चेहरे साफ तौर पर नजर नहीं आ रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का दावा है कि मारपीट करने वालों में पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी का बेटा गोल्डी नागवंशी भी शामिल है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से भी पूछा- अब क्या कार्रवाई होगी? देखते हैं। उधर, विधायक ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही है।वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक दूसरे की पिटाई कर रहा। कुछ लोग पहले युवक को पकड़ रहे हैं, लेकिन गुस्से में आग बबूला युवक दूर जाकर एक पत्थर लाया और दौड़ते हुए दूसरे युवक के सिर पर मार दिया। दूसरा युवक भी हाथ उठाकर मारते दिख रहा है। एक अन्य युवक हाथ में डंडा लिए भी नजर आ रहा है।एसडीओपी अजय वाघमारे ने कहा, वीडियो के संबंध में मुझे भी जानकारी मिली है, लेकिन थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अगर शिकायत करते हैं तो विधिवत जांच की जाएगी। वीडियो भी सत्यता की जांच भी की जाएगी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल का कहना, खुलेआम पिपरिया विधायक का सुपुत्र मारपीट कर रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। एसपी को वीडियो भेजा है। अभी मामले में कोई कार्रवाईपिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी मीडिया को स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। विधायक नागवंशी ने कॉल पर बातचीत में कहा, मैं अभी भोपाल में हूं, मुझे नहीं पता कौन सा वीडियो वायरल हुआ। कांग्रेसी मुझ पर हर बार आरोप लगाते हैं। गोल्डी नागवंशी को भी कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। नहीं हुई। सब कुछ देखते हुए पुलिस मौन है। वीडियो दे दिए हैं, इसके बावजूद थाना प्रभारी और एसडीओपी शिकायत आने का इंतजार कर रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |