
Dakhal News

खंडवा के छैगांव माखन विकासखंड के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुआ.... 3 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला अब खुलकर सामने आ गया है.... लोक शिक्षण संचालनालय की इंटेलिजेंस टीम ने 6 महीनों की लंबी जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली है....
छैगांव माखन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वर्षों से चल रहा करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा अब पकड़ा गया है....2017 से 2024 के बीच बाबू, चपरासी और अकाउंटेंट समेत 27 कर्मचारियों ने इलाज, मेडिक्लेम और अतिथि शिक्षकों के वेतन जैसे मदों में सरकारी राशि को अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया है ....वही लॉगिन से बार-बार फर्जी भुगतान किए गए है ....लोक शिक्षण संचालनालय की इंटेलिजेंस टीम ने छह महीने तक दस्तावेजों की गहन जांच की और अब रिपोर्ट जिला प्रशासन को सोपि है.... जिला कोषालय ने संदिग्ध कर्मचारियों के बैंक खाते सीज कर दिए हैं....आगामी 7 दिनों में इन सभी पर FIR दर्ज कर वसूली की कार्रवाई तय है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |