Dakhal News
21 January 2025बोले उत्तर विधानसभा को बर्बाद कर दिया
भोपाल की उत्तर विधानसभा में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है निर्दलीय प्रत्याशी नासिर इस्लाम ने कांग्रेस की नाक में दम में कर दिया है नासिर इस्लाम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा पिछले तीस सालों से क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है आरिफ अकील विधायक रहते एक फ्लाईओवर नहीं बनवा सके चारो तरफ अतिक्रमण है कांग्रेस ने उत्तर विधानसभा को तबाह और बर्बाद कर दिया है मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चलता है तो कांग्रेस पार्टी के नेता चुचाप देखते रहते है पर ज़ुल्म के खिलाफ कुछ बोलते नहीं कांग्रेस पार्टी केवल मुसलमानों को डराना चाहती है पर मुसलमान डरने वाला नहीं है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने उत्तर विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक बना दिया है कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी नासिर इस्लाम लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है इस दौरान नासिर इस्लाम कांग्रेस पर भी तगड़ा हमला बोल रहे है नासिर इस्लाम ने कहा कि पिछले तीस सालों में उत्तर विधानसभा में विकास का कोई काम नहीं हुआ आरिफ अकील इतने साल विधायक रहकर एक फ्लाईओवर नहीं बनवा सके चारो तरफ अतिक्रमण है आज शहर में हमारे बच्चों के हाथों से कलम छीन ली गई उन्हें खेलने कूदने से भी रोका जा रहा है वहीं भाजपा प्रत्याशी उम्मीदवार आलोक शर्मा को निशाने पर लेते हुए नासिर इस्लाम ने कहा कि मेयर रहते हुए आलोक शर्मा ने कोई काम नहीं किया आलोक शर्मा पहले जिस कौम को डराते थे आज उसी कौम के सामने हाथ जोड़ रहे है यह आलोक शर्मा का दोहरा चरित्र है। कांग्रेस पर बड़ा हमला हुए नासिर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी किसी का भला नहीं किया कांग्रेस पार्टी फिलस्तीन का समर्थन करने से डरती है मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चलता है तो कांग्रेस पार्टी के नेता चुचाप देखते रहते है पर ज़ुल्म के खिलाफ कुछ बोलते नहीं कांग्रेस पार्टी केवल मुसलमानों को डराना चाहती है पर मुसलमानमान डरने वाला नहीं है।
Dakhal News
6 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|