Dakhal News
21 January 2025आप ने जारी की प्रत्याशियों की सूची,महिलाओं, युवाओं को दी प्राथमिकता
नगरी निकाय चुनाव में पहली बार भाग ले रही आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है प्रदेश से आये आप पार्टी के सतना जिले के चुनाव प्रभारी अमित भटनागर ने आधिकारिक 7 प्रत्याशी घोषित किये जिसमे से 6 महिला प्रत्याशी हैं इस दौरान अमित भटनागर ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधा नगरीय निकाय में भाग ले रही आप पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी समर में मजबूती से उतरने के संकेत दे दिए है मैहर में चुनाव प्रभारी अमित भटनागर ने आधिकारिक प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमे महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी गयी है 7 प्रत्याशी घोषित किये जिसमे से 6 महिला प्रत्याशी है और वार्ड क्र.20 से मेनका बंसल सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है मेनका बी.कॉम फाईनल की छात्रा हैं अमित भटनागर ने कहा कि जनता के सामने आम आदमी पार्टी का मजबूत और ईमानदार विकल्प है जनता आप के दिल्ली मॉडल से प्रभावित भी है और इस बार जनता नगरीय निकाय में आम आदमी पार्टी को मौका देगी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर अन्य दलों के कई नेता पार्टी के सम्पर्क में है आप अन्य दलों के ईमानदार नेताओं को टिकिट देने में कोई संकोच नहीं करेगी भटनागर ने कहा कांग्रेस भाजपा में बड़े बड़े दिग्गज नेता है पैसे की भरमार है लेकिन ये पार्टियां अपने लक्ष्य और दिशा दोनों से भटक गई है जिसका परिणाम है कि देश में भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी, तानाशाही अपने चरम पर है लोगों को जाति धर्म के नाम पर उन्हें बाँटकर उन्हें लूटने का खेल चल रहा है जनता त्रस्त है तो माफिया दलालों की चांदी है
Dakhal News
14 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|