Dakhal News
21 January 2025मंत्री का आश्वासन ,किसानों के हुए बुरे हाल
असमय हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की हालत खराब कर दी है हर तरफ फसलें चौपट हो गई हैं ऐसे में एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बर्बाद फसलों का मुआयना किया और किसानों को आश्वासन दिया कि इस मुसीबत में सरकार उनके साथ है गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के बसई क्षेत्र में जाकर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का मौका-मुआयना किया उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त फसलों का हरसंभव मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करेंगे डॉ. मिश्रा को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त हुई फसलों से हुई पीड़ा से अवगत कराया मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि संकट के समय में सरकार किसान भाइयों के साथ है उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान पर राहत राशि सरकार द्वारा दी जायेगी ओलावृष्टि से गेहूँ ,चना एवं सरसों की फसलें बर्बाद हुई हैं मंत्री डॉ. मिश्रा ने कलेक्टर एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त फसलों का तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
Dakhal News
19 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|