Dakhal News
21 January 202533 करोड़ रुपयों की लागत से बनने जा रहा है स्कूल
62 क्लासरूम में 2100 से अधिक छात्र करेंगे अध्ययन,सागर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया 33 करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्कूल सारी सुवधाओं से युक्त होगा सीएम राइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्यनीय पहल है जहां निजी स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा और सर्व सुविधा युक्त व्यवस्थायें बच्चों को दी जायेंगी इस स्कूल में 62 क्लासरूम तैयार किए जाएंगे जिसमें 2100 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन कर सकेंगे गोविंद सिंह राजपूत ने विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में सीएम राइज स्कूल के भवन का भूमिपूजन किया यह स्कूल 33 करोड़ की लागत से निर्मित होगा इस दौरान राजपूत ने कहा कि सीएम राइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्यनीय पहल है जहां निजी स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा तथा सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था बच्चों को दी जाएगी सभी वर्गों के विकास के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है सभी पढ़े सभी आगे बढ़ें मध्यप्रदेश सरकार सभी वर्गों की विकास के लिए कार्य कर रही है और आने वाली 5 फरवरी संत रविदास जयंती से संपूर्ण मध्यप्रदेश में विकास यात्राएं प्रारंभ कर रही हैं जिसके माध्यम से भूमिपूजन लोकार्पण एवं अन्य विकास के कार्य किए जाएंगे उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा साथ में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं के लिए 1000 रूपये मंच के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र था लेकिन भाजपा सरकार ने जैसीनगर में विकास के रास्ते खोले जैसीनगर में बड़े-बड़े भवन, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम चाहु ओर विकास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के मंदिर के भूमिपूजन में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक साक्षी बने हैं राजपूत ने कहा कि सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहिना योजना प्रारंभ कर रहे हैं जिसके माध्यम से सभी वर्गों की बहनों को एक-एक हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अच्छा पढ़ें जिससे कि सुरखी के साथ सागर का नाम मध्य प्रदेश के शिक्षा पटल पर अंकित हो उन्होंने कहा कि मंत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता में 700 से अधिक टीमें क्रिकेट मैच खेल रही हैं जो कि मध्यप्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली अप्रैल माह में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित की जाएगी जिसका सभी धर्म लाभ प्राप्त करें।
Dakhal News
31 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|