Dakhal News
21 January 2025आरआई लापता का पोस्टर चस्पा कर दिया गया
रीवा में एक पार्षद ने ऑफिस से गायब रहने वाले अधिकारीयों को लेकर मोर्चा खोल दिया है नगर निगम दफ्तर से अधिकारी नदारद दिखे तो पार्षद ने अधिकारी के लापता होने के पोस्टर लगवा दिए। रीवा में नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 40 की नव निर्वाचित पार्षद नीलू कटारिया जनहित के मुद्दे लेकर नगर निगम के जोन क्रमांक 4 पहुंची लेकिन निगम कार्यालय में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था जिसके बाद पार्षद व उनके समर्थकों ने एक साथ मिलकर कार्यालय के बाहर दीवार पर 'आरआई लापता' का पोस्टर चस्पा कर दिया पार्षद नीलू कटारिया ने बताया वार्ड 40 में राशन कार्ड बनवाना हो या आवास योजना का लाभ लेना हो या शासन की कोई भी योजना हो उसमे धांधली की जाती है वार्ड के लोगों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा अधिकारी मिलते नहीं हैं काम के बदले पैसों की मांग की जाती है।
Dakhal News
8 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|