Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भाजपा को सेवा कार्य से जनता ने प्रचंड बहुमत दिया
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह पब्लिक है सब जानती है हमने जनता के बीच रहकर जनता की सेवा का कार्य किया है इसलिए हमको जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी निशाना साधा गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने रत्ना पाठक की टिप्पणी को मानसिक दिवालियापन की निशानी बताया मिश्रा ने कहा जिसके दिग्विजय सिंह जैसे मित्र हो तो उसे शत्रुओं की जरूरत नहीं है उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आपातकाल की कोख से जन्में कमलनाथ जी जैसे नेता महात्मा गांधी के कांग्रेस को खत्म करने के सपने को पूरा कर रहे हैं कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा पिछले 24 घंटे में कोरोना के 228 नए पॉजिटिव प्रकरण आए हैं जबकि 263 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं वर्तमान में प्रदेश में 1555 एक्टिव केस मौजूद हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |