Dakhal News
शिकायतों के निराकरण में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं, शहडोल जिले के अधिकारियों ली क्लास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई औरअधिकारियों से कहा, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शहडोल ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ज़िले के विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल, विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, वन मंडलाधिकारी उत्तर वन मंडल गौरव चौधरी सहित जिले के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे कई मसलों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और एक दो अधिकारीयों की तारीफ़ भी की
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |