Dakhal News
21 January 2025रामजी पर सवाल करने वाले सलाह न दे,बादशाह बेग पर एनएसए की कार्रवाई जारी ,क्या फिरोज जी के वंशज नहीं हैं राहुल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा की राम के वंशज होने की सलाह कौन दे रहा है वे दिग्विजय सिंह जिन्होंने रामसेतु पर सवाल खड़े कर दिए थे राम मंदिर शिलान्यास पर सवाल खड़े कर दिए थे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस के वार्ड पार्षद के फैसले पर और महिला पर हमले के मामले पर भी चर्चा की मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर टिप्पड़ी करते हुए कहा की राहुल गांधी क्या फिरोज जी के वंशज नहीं हैं यह असली गांधी और नकली गांधी का मामला है अगर सही हैं तो मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखें अकेले जाएं यह भीड़ लेकर क्यों जा रहे हैं और एक निष्पक्ष जांच एजेंसी पर इस तरह प्रदर्शन करके दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं गांधी जी तो सत्याग्रह के लिए जेल चले जाते थे यह पेश होने से क्यों डर रहे हैं दिग्विजय सिंह की सलहा पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कैसा और कहा की राम के वंशज होने की सलाह वो दे रहा है जिन्होंने रामसेतु पर सवाल खड़े कर दिए थे राम मंदिर शिलान्यास पर सवाल खड़े कर दिए थे वह दिग्विजय सिंह हमें सलाह दे रहे हैं महिला पर हमले के मामले में मिश्रा ने कहा बादशाह बेग पर NSA की कार्रवाई की जा रही है DGP को इस पूरे मामले में SIT गठित कर जांच की जिम्मेदारी दी गई है डीजीपी खुद इस मामले को देखेंगे,जिससे आरोपी को जल्द सजा मिल सके ऐसे आरोपियों को चिन्हित करने पूरे प्रदेश में निर्देश दिए गए हैं गृह मंत्री ने कहा कि, वार्ड के बाहर का कांग्रेस प्रत्याशी उम्मीदवार नहीं होगा इसका पालन नहीं हो पाएगा कांग्रेस को उम्मीदवार मिलेंगे नहीं18 तारीख के बाद यह नहीं दिखेंगे जैसे बाल कांग्रेस में पालन नहीं हुआ ऐसे ही इसका पालन नहीं होगा बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है यह कांग्रेस जैसी व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है जो 5 साल सेवा कर सके ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा कांग्रेस की तरह नहीं के सिर्फ दो लोग ही टिकट तय कर दें और कांग्रेस को अपना परिणाम भी पता है नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना पर कहा की पिछले 24 घंटे में 62 नए मामले सामने आए 27 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 364 बची है
Dakhal News
13 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|