
Dakhal News

योजना का पैसा किसी और के खाते में ट्रांसफर
प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिला अस्पताल सहित इस फर्जीवाड़े में शामिल उप स्वास्थ्य केन्द्रों ने योजना की पात्र महिलाओं के पैसे अन्य लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं जिससे महिलाओं को राशि के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। डिंडोरी जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूति सहायता योजना में वर्षो से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है योजना के तहत डिलीवरी होने पर महिलाओं को 16 हजार की सहायता राशि दी जाती है लेकिन जिला अस्पताल सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा करते हुए प्रसूति महिलाओ के नाम पर बड़ा हेरफेर किया है वहीं वास्तविक प्रसूति महिला प्रसूति सहायता के लिए वर्षो से अस्पताल का चक्कर लगा रही हैं पीड़ित परिजन ने बताया कि डिलीवरी होने के बाद सभी दस्तावेज जमा किए गए थे लेकिन विभाग ने किसी अन्य के खाते में राशि भेज दी जिसके कारण प्रसूति महिला को लाभ नहीं दिया जा रहा है जबकि ये बड़ी लापरवाही विभाग की है। योजना में फर्जीवाड़े के बारे में बताते हुए.. स्वास्थ्य वर्कर ने कहा कि जिन महिलाओं को ये राशि प्राप्त हुई उनका हमारे रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं हैं। सीएमएचओ रमेश मरावी ने योजना में फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी मिलने पर जांच की कार्रवाई करने की बात कही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |