ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर जारी विवाद अब और गहराता जा रहा है। भीम आर्मी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर मैदान में उतर चुकी है।
ग्वालियर की खंडपीठ में अंबेडकर प्रतिमा स्थापना के मुद्दे पर अब कांग्रेस पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक के बाद पार्टी ने रणनीति तैयार की और ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार पर हमला बोला। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अंबेडकर जी का विरोध पहले भी हुआ था और आज भी जारी है। कांग्रेस ने मांग की है कि बिना किसी विवाद के प्रतिमा जल्द स्थापित की जाए। अब नजरें हैं भाजपा सरकार के रुख पर, जो अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है।